पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है और हर दिन अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। इससे यह पता चलता है कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय समाप्त हो चुका है। ताजा घटना बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र की है जहाँ पोखर पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक सीएससी संचालक से दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 70 हजार रुपये, मोबाइल एवं लैपटॉप की लूट कर ली। उसके बाद वे हथियार लहराते फरार हो गए। लूट की सूचना भदौर थाना की पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। सीएसपी संचालक ने बताया कि वह पीएनबी बैंक का सीएसपी कई वर्षों से चला रहा है। आज जैसे ही वह सीएसपी सेंटर खोला उसके कुछ देर बाद कुछ अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर नगद 70 हजार रुपये, एक मोबाइल और लैपटॉप हथियार के बल पर लूट लिये। थानाध्यक्ष ने बताया कि कई बार CSP संचालक व अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन अभी तक नहीं लगा पाए हैं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिलती है या फिर अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देने से डरते हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों तक पहुंचने के लिए तकनीकी सहायता ली जा रही है एवं अनुसंधान जारी है और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि बाढ़ अनुमण्डल में लगातार लूट चोरी और हत्या की घटना हो रही है। ये चोर लूटेरे एवं हत्यारे बाढ़ पुलिस के लिए फिलहाल चुनौती बने हुए हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!