पटनाः Poisonous Liquor: नालंदा में जारी जहरीली शराब से संदिग्ध मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। रविवार को जहां ये आंकड़ा 11 लोगों की मौत तक पहुंचा तो सोमवार को बढ़कर 13 हो गया। सोमवार को भी 2 लोगों की संदेहास्पद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई। हालांकि पुलिस लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। इस पूरे प्रकरण में सोहसराय की छोटी पहाड़ी कथित तौर पर रहस्यमय बनती जा रही है।

चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन

नालंदा जिले में स्थित सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी में इस वक्त कोई ऐसा घर नहीं है, जहां चीख पुकार न मची हो।शुक्रवार देर रात से सिलसिसा जो शुरू हुआ तो आने वाले दिन का हर उजाला, मौत का पैगाम लेकर ही आया। यहां ये सब पहली बार हो रहा हो ऐसा भी नहीं है, बल्कि इस सिलसिले के कई सिलसिले यहां रहे हैं।

इस वक्त छोटी पहाड़ी मौत का घर बनी हुई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार तीसरे दिन भी सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने छापामारी करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया। फिलहाल इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। डीएसपी सदर व अन्य पुलिस बलों के द्वारा कांबिंग ऑपरेशन लगातार जारी है।

मकानों का हो रहा सर्वे

दूसरी ओर, जहरीली शराब कांड के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन ने पहाड़ के ऊपर बनाए गए सभी मकानों का सर्वे शुरू करवा दिया है। राजस्व विभाग के राजस्व अधिकारी पहाड़ी क्षेत्र में बनाए गए सभी मकानों का सर्वे कर रहे हैं। उन मकानों के बिजली बिल, मकानों के कागजात, कितने सदस्य घर में है. इन सबका ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है। दरअसल जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिन 64 मकानों से शराब की बरामदगी हुई थी उन पर इश्तेहार चिपकाए जा चुके हैं, जबकि अन्य मकानों का सर्वे किया जा रहा है।

मद्य निषेध विभाग सक्रिय

इसके पहले मद्य निषेध विभाग के IG, विभाग के अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के सचिव, ADG लॉ ऑर्डर, पटना प्रक्षेत्र के आईजी ने भी छोटी पहाड़ी के पहाड़ टल्ली का मुआयना किया. हालांकि इस मामले में यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

source :- zee बिहार झारखंड

By LNB-9

error: Content is protected !!