सजल अली पाकिस्तान की नामी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो साझा की, इस फोटो में उनके साथ रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं।

सजल अली, रणवीर सिंह – फोटो : इंस्टाग्राम

पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सजल अली एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला भारतीय एक्टर रणवीर सिंह से जुड़ा हुआ है। दरअसल सजल अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह के साथ एक सेल्फी साझा की जिसपर पाकिस्तान में कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है। जहां एक तरफ कुछ लोग तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग रणवीर संग उनकी फोटो की आलोचना भी कर रहे हैं।

बता दें कि सजल अली पाकिस्तान की नामी एक्ट्रेस हैं। भारत में भी लोग सजल को पसंद करते हैं। सजल ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो साझा की, इस फोटो में उनके साथ रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सजल ऑरेंज और पिंक कलर का सूट पहने हुए हैं। कानों में झुमके और माथे पर बिंदी लगाए सजल बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। दूसरी तरफ रणवीर सिंह पिंक कलर का सूट पहने हुए हैं। दोनों की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई।

रणवीर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सजल ने दिल वाली इमोजी के साथ लिखा “उफ्फ रणवीर”। देखते ही देखते कुछ ही घंटों के भीतर सजल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद पाकिस्तान में अभिनेत्री के प्रशंसक इस तस्वीर को लेकर दो खेमों में बंट गए। जहां कुछ प्रशंसक रणवीर संग उनकी तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया, ‘इंडियन्स की तारीफ ऐसे करते हैं, पैसा काफी है उनके पास, पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता है’। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘रणवीर “उफ्फ” नहीं हैं, वे डिफरेंट हैं’। वहीं पाक एक्ट्रेस मीनल खान ने सजल अली की रणवीर संग इस फोटो पर रिएक्ट करते हुए आंखों में दिल बने हुए दो इमोजी पोस्ट किए। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पोस्ट साझा करने के बाद चर्चा में आई थीं। 

By LNB-9

error: Content is protected !!