पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमण्डल के बिहारी बिगहा से टॉप टेन अपराधियों में शुमार गेहुंमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसके खिलाफ पण्डारख थाना में थाना काण्ड संख्या 161/ 23 दर्ज था। बाढ़ ए एस पी कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए ए एस पी बाढ़ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाई गई है, और सभी के ऊपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसलिए पंडारक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी, जिन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।

धनंजय उर्फ गेहूंमन को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला था कि हथियार लेकर वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों एवं व्यवसायियों से रंगदारी एवं लूटपाट करने का इसपर आरोप है। उन्होंने बताया कि टॉप 10 अपराधियों में गौतम उर्फ डिस्को को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब इसपर भी आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!