पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पिछले कुछ दिनों से बाढ़ उमानाथ के मुख्य घाट के दक्षिण की तरफ पर्यटन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा एक सीढ़ी का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोग शुरू से ही इस सीढ़ी के निर्माण का विरोध कर रहे हैं, जिसका मुख्य कारण यह है कि सीढ़ी गलत तरीके से बनाया जा रहा है, जो आने वाले समय में मौत का कुआं साबित होगा। वहीं दूसरी तरफ शनिवार को लोगों में नाराजगी तब आ गई जब सीढ़ी के दक्षिण की तरफ जो दीवार बनाई जा रही है, जिसे घटिया से घटिया मसाला बनाकर ढाला जा रहा है। इस मसाले में नामात्र का सीमेंट, घटिया गिट्टी एवं बालू को मिलाकर सीढ़ी की दीवार को बनाया जा रहा है।

स्थानीय नागरिक विक्की ने बताया कि एक तो इस सीढ़ी का धाप काम चौड़ा है, जो खतरनाक है। दूसरा, घटिया मैटेरियल डालकर सीढ़ी का निर्माण किया जा रहा है, जो ज्यादा दिन नहीं चलेगा। वहीं उमानाथ में स्नान करने आए एक श्रद्धालु ने गिट्टी बालू के मसाले को देखकर बोला कि यह काफी खराब मसाला है। हालांकि इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी को मौखिक सूचना दी गई है, जिन्होंने आगे कार्रवाई करने की बात कही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!