सड़क के आवारा कुत्ते आए दिन आम लोगों कि परेशानी का सबब बन रहे हैं. कभी काट लेते हैं कभी परेशान करते हैं. कभी ऐसा पीछे पड़ते हैं कि सामने वाला हड़बड़ी में गड़बड़ी का शिकार हो जाए. कई बिगड़ जाता है गाड़ी का बैलेंस. जिसके बेहद बुरे नतीजे सामने आते हैं. लेकिन इन कुत्तों पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं. कुत्तों की ऐसी ही कारस्तानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. जहां स्कूटी का पीछा करना हादसे की वजह बन गया.
ट्विटर अकाउंट @ANI पर शेयर वीडियो में एक कुत्ते से बचकर भागने के चक्कर में महिलाएं सड़क हादसे का शिकार होती दिखीं. एक स्कूटी पर दो महिलाएं और एक बच्चा सवार थे, जिन्हें 3 कुत्ते तेजी से दौड़ाने लगे. कुत्ते कहीं काट ना ले, इस डर से महिला ने स्कूटी ऐसी भगाई कि सामने खड़ी कार से जा टकराई. वायरल वीडियो को 1.63 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
कुत्ते के चक्कर में कार से टकराई स्कूटी
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिखा कि स्कूटी सवार महिलाओं के पीछे कुछ कुत्ते पड़ गए और फिर बेतहाशा दौड़कर उन्हें परेशान करने लगे. कुत्तों की रफ्तार न थमने से स्कूटीसवार दोनों महिलाएं बेहद परेशान होने लगी. फिर उन्होंने भी स्कूटी ऐसी भगाई कि सड़क किनारे खड़ी कार पर नज़र ही नहीं गई और सीधा कार से हो गई जोरदार टक्कर. इस हादसे के चंद सेकंड के भीतर स्कूटी पर सवार दो महिलाएं और एक बच्चा सड़क पर जहाँ तहां पसरे नजर आए. कुत्ते से बचने के चक्कर में वो सभी सड़क पर चारों खाने चित हो गए थे. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक घटना ओडिशा के बेरहमपुर की है.