पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अंचल परिषद बाढ़ द्वारा अंचलाधिकारी बाढ़ के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता कॉमरेड विनय कुमार के नेतृत्व में बाढ़ के स्टेशन परिसर में स्थित दुर्गा स्थान से दर्जनों की संख्या में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए अंचल कार्यालय बाढ़ पहुंचा, जहां कॉमरेड रामनंदन पासवान की अध्यक्षता में एक सभा की गई। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, कोलकाता तथा बदलापुर के बलात्कारियों को फांसी देने, भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने, सहारा इंडिया के निवेशकों का पैसा वापस दिलाने, अंचल कार्यालय में धांधली बंद करने, तथा बिहार में बढ़ रहे हत्या लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने जैसी मांगों को रखा। मौके पर कॉमरेड नरेंद्र प्रसाद सिंह, कॉमरेड भोला शर्मा , कॉमरेड शिवकुमार प्रसाद, कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।