पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। मतदान केंद्र का निरीक्षण करते करते बाढ़ एसडीएम सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी शुभम कुमार स्कूल पहुंच गए। एसडीएम के पहुंचते ही स्कूल में अफरा तफरी मच गई। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल पहुंचे एसडीएम ने सबसे पहले स्कूल के शिक्षको का अटेंडेंस देखा, जहां सभी का अटेंडेंस बना हुआ था, पर स्कूल से कई शिक्षक गैर हाजिर पाए गए। सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की अनुशंसा की गई। साथ ही सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एसडीएम के औचक निरीक्षण से स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है।