पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अचुआरा निवासी गौरव कुमार पांडे ने अपने बड़े तीनों भाइयों पीयूष कांत पांडे, सौरव कांत पांडे, एवं अवनीकांत पांडे पर संपत्ति हड़पने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने डीजीपी, एसएसपी पटना, तथा एसडीपीओ बाढ़ को उपरोक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

लिखित पत्र में उसने बताया है कि उपरोक्त तीनों भाई आपस में मिले हुए हैं और कुछ असामाजिक तत्वों के मेल से मेरी जमीन तथा संपत्ति को हड़पना चाहते हैं। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। हालांकि बाढ़ थाना के सहयोग से मेरे जमीन पर अवैध रूप से उनलोगों के द्वारा अवैध निर्माण के कार्य को रोक दिया गया है। उसके बाद मेरे पैतृक मकान पर आकर गाली-गलौज तथा मारपीट करने का प्रयास किया जा रहा है। पत्र प्राप्त होने के बाद प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है? यह आने वाला समय ही बताएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!