पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड स्थित अजगारा बकावां पंचायत के कई गांव में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ हैं। पंचायत के अजगरा इमाइतपुर में पानी का प्रेशर कम होने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं चापाकल में पानी का लेयर काफी कम हो गया है, जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान है। कई बार अधिकारियों से ग्रामीण गुहार भी लगा चुके हैं। जांच में आने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा अभी तक कार्यवाही नहीं हुई। वहीं पंचायत के अकबरपुर, बकामा, बीघा, बाघाचक, रामपुर, पोखरपर में नल-जल की सुविधा है ही नहीं।

अजगरा इमाइदपुर के निवासी जमुना प्रसाद ने बताया कि यहां पानी का प्रेशर काफी कम होने के कारण बूंद-बूंद में पानी आता है, जिसके कारण काफी समस्या होती है। कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है। कई अधिकारी जांच में भी आए, लेकिन अभी तक निदान नहीं मिल पाया है। वहीं सरोज देवी ने बताया कि नल-जल योजना का हमारे यहां कोई फायदा नहीं हुआ। पानी नहीं रहने के कारण कुआं के पानी तथा दूर से चापाकल का पानी लाना पड़ता है।

वहीं अकबरपुर गांव के गायत्री देवी ने कहा कि यह नल-जल योजना के तहत गांव में किसी के यहां पानी नहीं पहुंचा है। गांव में मात्र दो चापाकल है और पूरे गांव के लोग उसी पर निर्भर रहते हैं। अकबरपुर के निवासी राम चेतन चौहान ने बताया कि कई वर्षों से यहां दो चापाकल है, जिससे लगभग 200 घर पानी भरते हैं। यहां एक टंकी का निर्माण काफी जरूरी है और नल-जल योजना के तहत सभी घरों में पानी पहुंचाने को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगाई गई है। बाघाचक के ग्रामीणों ने बताया कि यहां नल-जल योजना के तहत कार्य नहीं किया गया है, जिससे गांव के ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

इस संबंध में जब पंडारक पीएचईडी एसडीओ (SDO) सुशील कुमार से बात की गई, तो उन्होंने कहां की बात संज्ञान में आई है और जल्द ही निदान किया जाएगा। वहीं पंचायत की मुखिया रीना देवी ने कहा कि हमारे पंचायत में कई गांव में नल-जल का कार्य हुआ ही नहीं है, जिसके कारण ग्रामीण कई बार हमारे पास समस्या को लेकर आते हैं। इस समस्या के संबंध में अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!