पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शनिवार को अथमलगोला थाना की पुलिस ने पूर्व के शराब के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने जानकारी दी कि उसके खिलाफ शराब के एक मामले में अथमलगोला थाने में केस दर्ज था, जिसकी तलाश की जा रही थी। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर अनिल कुमार नामक अभियुक्त को उसके आवास चंपापुर से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे अग्रतर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।