पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के काजीचक में परमकृष्ण कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का उद्घाटन करने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी डॉ0 कुंदन कुमार ने कहा कि लोगो को शारिरीक कमजोरी का बहाना बनाकर अपनी असफलता का वरण नहीं करना चाहिये।

इंस्टीट्यूट के संचालक संदीप कुमार उर्फ मोनू के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने समाज के लिए एक मिशाल कायम की है। दिव्यांगता के बावजूद उन्होंने एक ऐसे इंस्टिट्यूट की स्थापना की है जिनसे समाज के सभी वर्गों के लोगों को लाभ तो मिलेगा ही साथ ही आज के युवा भी प्रेरित होंगें।

बता दें कि रविवार को बाढ़ में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार द्वारा कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया जहां कंप्यूटर से संबंधित ट्रेनिंग तो दी ही जाएगी साथ ही साथ वेब डिजाइनिंग, वीडियोग्राफी, लैब मिक्सिंग सहित कई विषयों की भी ट्रेनिंग दी जायेगी। मौके पर बबलू कुमार, संचालक संदीप कुमार उर्फ मोनू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण, प्रदीप कुमार, गौतम कुमार साहिल कई लोग उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!