पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के नीमचक गांव में बीती रात स्थानीय निवासी मंटू यादव तथा राकेश कुमार पर कुछ अपराधिक प्रवृति के लोगों ने जानलेवा हमला किया तथा दो राउंड फायरिंग की है। ये आरोप कुछ लोगों पर पीड़ित मंटू यादव तथा राकेश कुमार के द्वारा लगाया जा रहा है। थाने को लिखे आवेदन में बताया गया है कि राकेश कुमार और मंटू यादव पुलिस को थाना कांड संख्या 432/23 के तहत अनुसंधान में मदद कर रहे थे। इस बात से नाराज होकर उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया।
गुरुवार की रात जब पुलिस अनुसंधान कर वापस लौट रही थी, तो राकेश कुमार और मंटू यादव अपने अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में घात लगाकर अपने कुछ साथियों के साथ बैठे आरोपी बुलु यादव, ने मिंटू यादव को घेर लिया तथा उनकी जमकर पिटाई की और पिस्टल के बट से सिर पर वार किया गया, जिससे उसका सिर फट गया। उसके पास से सोने का 5 ग्राम का एक ताबीज भी छीन लिया तथा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। उसके बाद राकेश के घर पर आरोपी घर पर चढ़ गए और राकेश और उसके परिजनों पर दो राउंड फायरिंग की, परंतु किसी तरह से जान बचाकर दरवाजा बंद कर लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है। उसके बाद घायल मंटू यादव को हॉस्पिटल लाकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया। इसी बाबत मंटू यादव और राकेश कुमार ने बाढ़ थाने में उपरोक्त बातों का हवाला देते हुए आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने तथा स्वयं एवं परिजनों की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए छानबीन में जुट गई है।