पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के स्टेशन रोड बिचली गली में पहले से घात लगाए कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियों से फायरिंग की, जिससे वह व्यक्ति नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक व्यापारिक दृष्टिकोण से अतिव्यस्ततम बाजार, जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं, उसी गली से बासोबागी गांव का रहने वाला एक व्यक्ति अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह बिचली गली बाजार पहुंचा, पहले से घात लगाए कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे उन्हें दो गोली लग जाने की बात बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर बाढ़ थाना की पुलिस सेकंड एसएचओ धनंजय कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। घटना का कारण क्या है? यह पूरी तफ्तीश के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल परिजनों में दहशत और डर का माहौल है, वहीं स्टेशन रोड के व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है तथा दहशत पैदा हो गया है।