पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल में होने वाले अपराध पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार को बाढ़ थाने के प्रांगण में अपराध संगोष्ठी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अनुमंडल के कई थानाध्यक्षों ने भाग लिया। मौके पर ग्रामीण एसपी विनीत कुमार, बाढ़ के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, फतुहा के पुलिस उपाधीक्षक आदि मौजूद रहे। ग्रामीण एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि जितने भी तरह के आपराधिक लंबित मामले हैं, उसका जल्द से जल्द निष्पादन करने की कोशिश करें तथा अपराध करके फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करें। उन्होंने थाना स्तर पर अपराध नियंत्रण हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा भी की।

By LNB-9

error: Content is protected !!