पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी प्रखंड में डीलर मधुसूदन पासवान की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, जिसकी फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बाढ़ ने कड़ी निन्दा की है तथा अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं शोक संतप्त परिवार के प्रति डीलर्स एसोसिएशन बाढ़ ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।