पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के समिया गढ़ थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी कमलेश उर्फ रंजन सिंह की घात लगाए करीब आधा दर्जन अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करते हुए निर्मम हत्या कर दी। कमलेश अपने गिट्टी बालू की दुकान बंद करने के बाद गांव वापस लौट रहा था। तभी पावर ग्रिड के पास घात लगाए अपराधियों ने उसे रोका और उसके माथे में गोली मार दी और जब तक रंजन की मौत नहीं हो गई, तब तक ताबड़तोड़ उस पर फायरिंग करते रहा। उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठे राजा कुमार को भी अपराधियों ने गोली मारी है, जो कि कमर के नीचे लगी है। उसे गंभीर हालत में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराए जाने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना का कारण पुरानी चुनावी रंजिश बताई जा रही है। अभी तक पुलिस लाश को सम्यागढ़ थाना में रखे हुए हैं। वहीं घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के भाई कुंदन सिंह अजगरा बकावां पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हैं और कुंदन की पत्नी रीना देवी पंचायत की मुखिया हैं। घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और घटना के कारणों के बारे में पता लगाने के साथ-साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी में जुट गई है।