बाढ़। पंडारक थाना की पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अलग अलग मामलों में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लेमुआबाद के शिवलक यादव तथा चिंतामनचक के चंद्रशेखर प्रसाद को 5-5 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। विदित हो कि पिछले कई दिनों से शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पूर्व के एक केस में अवैध शराब कारोबारी मनोज यादव को सरहन से गिरफ्तार कर लिया गया। मनोज यादव काफी समय से फरार चल रहे थे। वहीं एक व्यक्ति पर प्राणघातक हमला करने के केस में वारंटी चल रहे रंजीत कुमार एवं राजेन्द्र कुमार को पंडारक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!