पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार को बाढ़ के स्थानीय अवर निबंधक अजय कुमार झा का स्थानांतरण किया गया था। उन्हीं के सम्मान में बाढ़ के रजिस्ट्रार ऑफिस में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। निबंधक अजय कुमार झा दो वर्षों से बाढ़ में अपनी सेवा दे रहे थे। उनकी भव्य विदाई समारोह के मौके पर जिला अवर निबंधक (पटना) धनंजय कुमार राव, कातिब संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर गृष्णंदन सिंह ने उनके दो साल के कार्यकाल की सराहना की तथा अजय कुमार झा को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। अवर निबंधक अजय कुमार झा को प्रोन्नति के साथ ही नालंदा जिले के डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं दूसरी तरफ अवर निबंधक कार्यालय बाढ़ में नए अवर निबंधक रत्नामणि केसरी को पदस्थापित किया गया है। उनका भी यहां स्वागत किया गया तथा कातिब संघ के अध्यक्ष एवं निवर्तमान अवर निबंधक अजय कुमार झा ने उनसे अच्छे कार्यों की अपेक्षा की तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर अवर निबंधक (पटना सिटी) रिकेश शाह पुरी, पप्पू कुमार (बिक्रम), कुणाल कुमार (फतुहा) सहित स्थानीय कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद रहे। विदाई के समय स्वयं अजय कुमार झा सहित कई लोग भावुक हो गए

By LNB-9

error: Content is protected !!