बाढ़। बाढ़ अनुमंडल में आज से जातीय जनगणना का कार्य शुरू हो गया है। इस बाबत प्रगणक ऐप तथा हार्ड कॉपी में डाटा कलेक्शन करने के लिए डोर-टू-डोर गए। इस बाबत प्रगणकों द्वारा गृह स्वामी से डाटा कलेक्शन हेतु कुल 18 सवाल पूछे गए तथा उसको प्रगणक पत्र में भरा गया। बता दें कि 15 अप्रैल से शुरू होने वाले जाति आधारित गणना का दूसरा चरण 15 मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि पूरे राज्य में 2 करोड़ 88 लाख परिवारों की पहचान की गई है और उसके लिए लगभग 3 लाख 50 हजार प्रगणक तथा अधिकारी लगाए गए हैं। अनुमंडल स्तर पर एसडीओ बाढ़ गणना कार्य का निरीक्षण करेंगे।