पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पूर्व सांसद आनंद मोहन को बिहार सरकार द्वारा जेल से रिहाई के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आनंद मोहन की जेल से रिहाई को सही ठहराया। इस प्रकार अब आनंद मोहन बिलकुल बरी हो चुके हैं। इस बात की जानकारी होते ही बाढ़ के राजपूत समाज की ओर से बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला के घनश्याम सिंह मंटू एवं जदयू के राणा उदय सिंह मुन्ना ने पूर्व सांसद आनंद मोहन को बधाई दी है।

बता दें कि आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद काफी समय तक वो जेल में रहे। आनंद मोहन पर भीड़ भड़काने का आरोप था। बिहार सरकार द्वारा जेल के नियमों में बदलाव के बाद उन्हें सजा माफी नीति के तहत जेल से रिहा कर दिया गया था। उसके बाद इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। परंतु सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के द्वारा दी गई रिहाई को सही ठहराया। इस बात से आनंद मोहन के समर्थकों में काफी खुशी है तथा उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

By LNB-9

error: Content is protected !!