पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार की अहले सुबह बाढ़ थाना से महज 1 किलोमीटर दूर गुलाब बाग चौक से सटे एक बगीचे में आम के पेड़ से लटकी हुई अवस्था में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश पुलिस ने बरामद की। मृतक की पहचान दिलीप मंडल, सरसा गांव, थाना- खागा, देवघर निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सुरक्षित रख। इस दौरान मृतक के पास से उसका आधार कार्ड बरामद होने के बाद संबंधित थाना को फोन कर उसके परिजनों की खोजबीन की गई।
शाम में परिजन जब बाढ़ थाना पहुंचे तो बताया कि दिलीप मंडल नोएडा सेक्टर 3 में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था और 3 महीने के कमाई करने के बाद अपने घर वापस पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर लौट रहा था। इस दौरान ट्रेन खुलने के बाद उससे बातचीत भी हुई परंतु उसके बाद मोबाइल बंद मिलने लगा। युवक बाढ़ कैसे उतर गया और इसकी हत्या कैसे हुई, कुछ पता नहीं।
पुलिस परिजनों से उसके दोस्त एवं रिश्तेदार के बारे में पूछताछ करनी शुरू कर दी है। परिजनों के द्वारा बाढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है, लेकिन पुलिस को भी अभी कोई पुख्ता सबूत या फिर सुराग नहीं मिल पाया है, जिसके बल पर पुलिस हत्यारा के गिरेबान तक पहुंच सके। वहीं थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है। चुकि युवक का मोबाइल भी उसके पास नहीं है, अब कॉल डिटेल्स के बाद सर्वेलाइनस से कुछ फीडबैक मिलने पर मामले में कुछ नया मोड़ आ सकता है। फिलहाल पुलिस अपने तरीके से अनुसंधान करने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी तरफ मृतक का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने लाश परिजनों को सौंप दिया है।