बाढ़। बाढ़ में श्रावणी मेले के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उमानाथ मंदिर के घाट पर श्रद्धालु भक्त स्नान करने के लिए प्रतिदिन आ रहें हैं। लेकिन उमानाथ मंदिर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर नाले का पानी और कीचड़ जमा होने से भक्तों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवारी के दिन कई भक्त कीचड़ और सड़क पर जमे नाले के पानी में घुसकर स्नान करने के लिए जाते हुए दिखे। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पानी लंबे अरसे से जमा रहता है। कभी कभी पाइप लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था की जाती है, लेकिन फिर उसमें पानी जमा हो जाता है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि इसका कोई स्थाई निदान अभी तक नहीं निकाला गया है, जिसके कारण भक्तों को नहाकर जाने में भी कठिनाई होती है। हालांकि श्रावणी मेले की यह तीसरी सोमवारी थी, लेकिन अभी एक सोमवारी और रक्षा बंधन जैसे पवित्र त्योहार के अवसर पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। ऐसी स्थिति में नगर प्रशासन को जल्द से जल्द इसका निदान करने हेतु पहल करने की जरूरत है। एक तरफ उमानाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण की बात कही जाती है और कुछ करने की कोशिश भी की गई है, वहीं उमानाथ मंदिर के प्रवेश द्वार से महज 20 मीटर की दूरी पर कीचड़ और नाले का पानी जमा है, तो लाजमी है कि भक्तों को परेशानी होगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!