पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के उमानाथ घाट पर मुख्य सीढ़ी के दक्षिण की तरफ एक सीढ़ी का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उमानाथ घाट के हिसाब से सीढ़ी का निर्माण बिलकुल गलत कराया जा रहा है। छोटे छोटे धाप दिए जा रहें हैं, जो आने वाले समय में खतरनाक साबित होगा। कई लोग मौत के मुंह में चले जाएंगे, क्योंकि जिस जगह पर सीढ़ी बनाई जा रही है, उस जगह पर नदी का पानी बढ़ने पर बहुत ही स्ट्रॉन्ग धारा बहती है। ऐसे में श्रद्धालु जब स्नान करने जायेंगे, तो कम चौड़े धाप पर पैर रखने के बाद धारा उसे बहा ले जायेगी।

महंत जयमंगल भारती

वहीं दूसरी तरफ उमानाथ के महंत जयमंगल भारती का कहना है कि छोटे छोटे एवं कम चौड़े धाप धार्मिक स्थल के दृष्टिकोण से बिलकुल उपयोगी नहीं है। लोग बाहर से यहां पर स्नान ध्यान कर अपने बच्चों का मुंडन भी करने आते है, पूजा अनुष्ठान भी करने आते हैं और छठ पूजा में भी लोग अर्घ्य देने के लिए आते हैं। ऐसे में लोगों को ये सब कार्य करने में दिक्कतें आएगी, इसलिए सीढ़ी को और भी चौड़ा होना चाहिए। हालांकि ठिकेदार के द्वारा किसी भी प्रकार का यहां पर डिस्प्ले बोर्ड नही लगाया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!