बाढ़। बाढ़ के अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक्साइज विभाग के अधिकारी ने मोटर बोट से सती स्थान उमानाथ गंगा घाट इलाके में लगातार दूसरे दिन छापेमारी करते हुए दियारा इलाके से 800 केजी जावा महुआ, जो कि शराब निर्माण के लिए तैयार किया जा रहा था, को नष्ट कर दिया। वहीं करीब 4 शराब भट्टी को ध्वस्त करने के साथ-साथ 40 लीटर अवैध देसी शराब भी बरामद की गयी है। एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि श्वान दस्ता की टीम को बाढ़ में तैनात करने की तैयारी चल रही है, जिससे शराब के खिलाफ छापेमारी करने में काफी सहूलियत होगी। फिलवक्त ड्रोन कैमरा टीम के साथ हर दिन छापेमारी जारी है और एक्साइज विभाग लगातार अवैध शराब कारोबार करने वाले लोगों को जेल भेजने का काम कर रहे हैं।