बाढ़। एनटीपीसी संविदा मजदूर मोर्चा एवं हिंद मजदूर किसान पंचायत के तत्वाधान में कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के नेतृत्व में दूसरे दिन भी काला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सैंकड़ो की संख्या मे मजदूर एकत्रित होकर अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर एनटीपीसी एवं निजी कंपनियों व ठेकेदारों के द्वारा की जा रही लूट खसोंट करने की नीति का विरोध किया।
कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया, जो हिंद मजदूर किसान पंचायत के संरक्षक हैं, ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सब लोग एकजुट होकर न्याय के लिए इस आंदोलन को सफल बनाये। हालांकि इस बाबत एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा यूनियन के नेताओं से वार्ता करने की सूचना दी गई। इस बाबत सरकार के अधिकारियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक 17 अप्रैल को 11:30 बजे से गौरक्षणी में की जाएगी। मौके पर हिंद मजदूर किसान पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद भी उपस्थित थे।