बाढ़ एनटीपीसी मुख्य गेट के पास सोमवार संध्या पटना निवासी चितरंजन राज, पिता-भरत राय नामक मजदूर के कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन गंभीर हालत में उसे उसके दोस्तों ने उठाकर अस्पताल में भर्ती कराने का काम किया है। दोस्तों ने बताया कि दुष्यंत कंपनी में चितरंजन काम करता था। काम के बाद जैसे ही गेट से बाहर निकला, वैसे ही उस पर हमला बोल दिया गया। बताते चलें कि एक तरफ एनटीपीसी में गेट पास और मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखाने का आंदोलन चल रहा है, जिसको लेकर हाल के दिनों में एनटीपीसी प्रबंधन के साथ असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। बाद में एनटीपीसी प्रबंधक मजदूर नेता के साथ बैठक कर मामला को निष्पादन करने का प्रयास किया था।