पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। 75वें गणतंत्र दिवस पर, एनटीपीसी बाढ़ ने 10वीं और 12वीं कक्षा के 44 छात्रों की उच्च शिक्षा में सहायता के लिए “एनटीपीसी – उत्कर्ष मेरिट छात्रवृत्ति” वितरित की है। इन प्राप्तकर्ताओं का चयन परियोजना प्रभावित पंचायतों के स्कूलों से उनकी योग्यता के आधार पर किया जाता है। छात्रवृत्ति कार्यक्रम समावेशिता पर केंद्रित है, जिससे चार अलग-अलग श्रेणियों के छात्रों को लाभ मिलता है: सामान्य, एससी/एसटी, लड़कियां और दिव्यांग। यह पहल विविध समूहों को सशक्त बनाने और समुदाय में शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देने की एनटीपीसी बाढ़ की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण श्री विजय गोयल, कार्यकारी निदेशक, बाढ़ और श्रीमती संगीता गोयल, अध्यक्षा, मंदाकिनी क्लब द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में हुआ। इस मौके एन टी पी सी बाढ़ के प्रबंधन के सभी महाप्रबंधक भी मौजूद थे। इन छात्रों की शिक्षा में सहायता करने से उनके व्यक्तिगत विकास और समुदाय के समग्र विकास में योगदान मिलेगा। एनटीपीसी बाढ़ को इन छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए उत्प्रेरक होने पर गर्व है और वह भविष्य में भी ऐसी प्रभावशाली पहल जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

By LNB-9

error: Content is protected !!