पटना। पटना जिला स्थानीय निकाय प्राधिकार एमएलसी चुनाव को लेकर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। निर्दलीय प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव के चुनाव मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय संघर्ष में बदल गया है। हालांकि लल्लू मुखिया एवं उनके समर्थकों की माने तो उनकी जीत सुनिश्चित है। कर्णवीर सिंह यादव उर्फ ‘लल्लू मुखिया’ का निर्वाचित प्रतिनिधियों से संपर्क अभियान काफी तेज हो गया है।

इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को बिक्रम एवं मनेर प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया तथा पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों से मुलाकात की। प्रतिनिधियों द्वारा लल्लू मुखिया का भव्य स्वागत किया गया। वहीं वे जिला परिषद कार्यालय, पटना भी गए, जहां स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया तथा उनके पक्ष में मतदान करने का आश्वासन भी दिया। लल्लू मुखिया के चुनाव प्रचार की खास बात यह है कि खुद मतदाता ही उनके साथ घूम-घूमकर जीताने की अपील कर रहें हैं। हर घर दस्तक देकर चुनाव को अपने पक्ष में करने की ताबड़तोड़ कोशिश जारी है।

वहीं दूसरी ओर बाढ़ के नगर परिषद में राजद के उम्मीदवार कार्तिकेय कुमार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

विदित हो कि 4 अप्रैल को एमएलसी चुनाव को लेकर मतदान किया जाना है।

By LNB-9

error: Content is protected !!