बाढ़। एमएलसी चुनाव के मद्देनजर चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में कराने की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बाढ़ अनुमण्डल प्रशासन और बाढ़ पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च की शुरुआत कोर्ट एरिया से की गई तथा एन एच 31 होते हुए बाढ़ थाना तक पहुंची।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों को सावधान करना है ताकि चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं कर सके एवं चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया जा सके। फ्लैग मार्च अनुमण्डल पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में किया गया ।

साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार, सहित कई अधिकारी शामिल हुए। विदित हो कि 4 अप्रैल को बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए मतदान किया जाना है। मतगणना 7 अप्रैल को की जाएगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!