पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। 16 मार्च को बेलछी थाना क्षेत्र के सिरादी खंदा में एक 20 वर्षीय युवती का शव पाया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था। बाढ़ एएसपी अपराजित लोहान ने बताया कि पुलिस को आशंका थी कि यह ऑनर किलिंग का मामला है। जब पुलिस ने छानबीन की तो मृतका बोधनी कुमारी की मां एवं दोनो भाई घर से फरार पाए गए, जिससे पुलिस का संदेह और गहरा हो गया। इस मामले में जब पुलिस ने अनुसंधान किया तो पाया कि बोधनी कुमारी अपने ही गांव के एक लड़के से प्रेम करते थी तथा उनके दोनो भाई बबलू कुमार एवं नीतीश कुमार तथा मृतका की मां इस प्रेम प्रसंग के खिलाफ थे। इसलिए मौका पाकर दोनो भाई एवं उसकी मां ने मिलकर धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी तथा साक्ष्य को छिपाने हेतु बेलछी थाना क्षेत्र के सिरादी खंदा में उसे फेंक दिया। हत्या के इस मामले में पुलिस ने दोनों भाई एवं मां को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके खिलाफ धारा 302, 34 भारतीय दण्ड विधान के तहत केस दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त एक काले रंग का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।