पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज परिसर में बटालियन 11 के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के आज तीसरे दिन प्रोफेसर डॉक्टर ध्रुव कुमार प्रधानाचार्य के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कैंप का ओपनिंग एडेस कर्नल राजेश बाहरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कैंप के माध्यम से मानवता को विकसित करना और देश का अच्छा नागरिक बनने का संदेश दिया गया है।
विशेष प्रशिक्षण के रूप में इस कैंप में ड्रिल, हथियार, सांस्कृतिक आदि पहलुओं को प्रमुखता दी गई। कर्नल बाहरी ने एसडीएम बाढ़, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के प्रधानाचार्य, नगर परिषद तथा अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ को सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। कैप्टन डॉक्टर अनुज कुमार एएनओ ने ए एन एस कॉलेज बाढ़ में कैंप का सफल आयोजन का प्रयास करते हुए पदाधिकारियों से आग्रह किया कि इस महाविद्यालय को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर का कैंप आयोजित करने का अवसर दिया जाए। कार्यक्रम में डॉक्टर अशोक कुमार, नवीन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।