पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के खुशहाल चक पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव के एक युवक का इन दिनों इंस्टाग्राम पर देसी कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा था, जिसको लेकर इलाके की पुलिस हरकत में आ गई थी। सम्यागढ़ थाना की पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ शुरू कर दी है। मामले पर बाढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भारत सोनी ने बताया कि युवक के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। पूरी तहकीकात के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। ग्रामीणों की माने तो बदमाश सनी के दबंगई एवं रंगदारी के चलते इलाके में उसके खिलाफ कोई जुबान तक नहीं खोलता है। अक्सर वह हथियार के साथ ही घूमा करता है और उसके कई मित्र भी हैं जिससे डर से लोग डरे सहमे रहते हैं।