रविवार को लोहिया जनता दल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्रीमती कालेश्वरी देवी पासवान को लखीसराय जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। यह नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव, जिन्हें लल्लू मुखिया के नाम से भी जाना जाता है, के निर्देश पर की गई। नियुक्ति की औपचारिक प्रक्रिया के तहत पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने श्रीमती कालेश्वरी देवी पासवान को मनोनयन पत्र सौंपकर उन्हें यह जिम्मेदारी दी। इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।नियुक्ति समारोह में लोहिया जनता दल के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें अरविंद मंडल, मृत्युंजय सिंह उर्फ मिंटू सिंह, पूर्व प्रमुख पंडारक पंकज कुमार, सुधीर सिंह उर्फ पप्पू यादव, एडवोकेट संजय कुमार यादव, नीतीश महतो, अनुपम मौर्य सहित अन्य शामिल थे। इन नेताओं ने श्रीमती कालेश्वरी देवी पासवान को बधाई दी और उनके नेतृत्व में लखीसराय जिले में पार्टी को मजबूत करने की उम्मीद जताई।श्रीमती कालेश्वरी देवी पासवान की नियुक्ति को लोहिया जनता दल के लिए एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। उनकी नियुक्ति से पार्टी को लखीसराय में अपनी उपस्थिति को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि श्रीमती पासवान के अनुभव और समर्पण से जिले में संगठनात्मक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर नेताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए पार्टी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।लोहिया जनता दल सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के सिद्धांतों पर आधारित राजनीतिक संगठन है। पार्टी का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना और उनकी आवाज को मुख्यधारा में लाना है। श्रीमती कालेश्वरी देवी पासवान की नियुक्ति इस दिशा में एक सकारात्मक कदम है, क्योंकि इससे महिलाओं को नेतृत्व के अवसर प्रदान करने की पार्टी की प्रतिबद्धता भी झलकती है।इस नियुक्ति के बाद लखीसराय जिले में लोहिया जनता दल के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। श्रीमती पासवान ने अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा कि वे पूरे समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम करेंगी और लखीसराय में संगठन को मजबूत करने के लिए दिन-रात प्रयास करेंगी। उन्होंने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और सभी से सहयोग की अपील की।यह नियुक्ति न केवल लखीसराय जिले के लिए, बल्कि लोहिया जनता दल की समग्र रणनीति के लिए भी महत्वपूर्ण है। पार्टी को उम्मीद है कि श्रीमती पासवान के नेतृत्व में जिला स्तर पर नई ऊर्जा और गतिशीलता आएगी, जिससे संगठन और मजबूत होगा।