बाढ़। रंगकर्म की भूमि पंडारक में 1957 में स्थापित तथा राज्य की चर्चित नाट्य संस्था किरण कला निकेतन, पंडारक की 65वीं वार्षिक आमसभाका आयोजन पंडारक में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय राम मनोहर शर्मा के आवास पर हुआ। संस्था के संस्थापकों में रहे वरिष्ठतम सदस्य कमलेश्वरी प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस आमसभा में 2020-21 सत्र में संस्था के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा वार्षिक नाट्य-प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त छठ पर्व के अवसर पर प्रस्तुत किये जाने वाले नुक्कड़ नाटक का चयन भी किया गया। आमसभा में उपस्थित संस्था के सदस्यों ने सर्वसम्मति से किरण कला निकेतन के पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का चयन किया। इस चुनाव में रमेश प्रसाद सिंह को किरण कला निकेतन का अध्यक्ष तथा अमित कुमार को सचिव बनाया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए रामानंद सिंह, संयुक्त सचिव पद के लिए राजेश कुमार पपलू एवं रविशंकर रकटू तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार चयनित किये गए। संस्था की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के रुप में क्रमशः दिलीप मिस्त्री, संजय सिंह, इन्द्रदेव प्रसाद, सन्नू कुमार, राजीव कुमार और कपिल राम का चुनाव हुआ। अंकेक्षक के पद पर रामाश्रय प्रसाद शर्मा तथा संरक्षक के पद पर शिवकुमार प्रसाद शर्मा मनोनीत किये गए। किरण कला निकेतन, पंडारक के निदेशक का पद पुनः रविशंकर कुमार उर्फ पपलू के जिम्मे ही बरकरार रहा।

By LNB-9

error: Content is protected !!