पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार की सुबह धनावाँ मुबारकपुर पंचायत के बरियारपुर गांव निवासी किसान अनिल यादव की निर्मम हत्या मामले में उसके भाई कृष्णा यादव के द्वारा बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में सूरज केवट, गुरुदेव यादव, गुलशन यादव और जितेंद्र यादव के साथ खलिहान जाने की बात कही गई है, जिसमें उपरोक्त ग्रामीणों के ऊपर परिजनों को हत्या का शक है। पुलिस अनुसंधान करते हुए बुधवार के दिन छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस अभी उसका नाम बताने से इंकार कर रही है। वहीं थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी और उनकी गिरफ्तारी किए जाने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!