पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस विकास नगर इलाके के एक मकान की कुर्की जब्ती करने की एक तरफ तैयारी कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि स्टेशन इलाके में आरोपी घूम रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रमेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया, जिसके चलते कुर्की की कार्रवाई थम गई। पुलिस ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।