बाढ़ के कृषि पदाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने शुक्रवार को कीटनाशक दवा एवं बीज दुकानदारों के दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ स्टेशन रोड एरिया स्थित करीब आधा दर्जन कीटनाशक दवा एवं बीज दुकानों में कई प्रकार की खामियां पाई, जिसको लेकर अधिकारी ने दुकानदारों को फटकार लगाई तथा स्पष्टीकरण भेजने को कहा। इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कई ऐसे दुकानदार हैं जो कि अवैध तरीके से दुकानों का संचालन कर रहे हैं, जिसकी जानकारी जिला कार्यालय को दे दी गई है। अगर स्पष्टीकरण से पदधिकारी संतुष्ट नहीं हुए तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि कुछ दिन पहले बाढ़ में एक फ़र्टिलाइज़र दुकान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया गया था।

By LNB-9

error: Content is protected !!