पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ प्रखंड के आधार कार्ड कार्यालय में केवाईसी कराने के लिए राशन कार्ड के लाभार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केवाईसी करने में पोस मशीन पर थंब इंप्रेशन लगाया जाता है, जिसके लिये पर्याप्त संख्या में स्टाफ नही रहने के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। आधार कार्ड सेंटर पर पहुंचे लाभार्थी काफी परेशान दिखे तथा बाहर धूप में खड़े होकर घंटों इंतजार करते रहे। कई लाभार्थियों को लौटा दिया गया। वहीं कुछ लाभार्थियों ने कर्मचारियों पर ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाया। बता दें कि राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए केवाईसी कराना आवश्यक है और परिवार के सभी सदस्यों को केवाईसी कराना अनिवार्य है, जिनमे बच्चे भी शामिल है। वहीं कई लोग नाम में परिवर्तन को लेकर तथा नया आधार कार्ड बनाने भी पहुंचे। वे भी घंटों इंतजार करते पाए गए।

By LNB-9

error: Content is protected !!