बाढ़। पंडारक प्रखंड के कोंदी पंचायत में मंगलवार से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की शुरुआत की गई। इस संदर्भ में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल भारद्वाज, अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद कई वक्ताओं ने अपना वक्तव्य रखा। मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने योजनाओं के बारे में स्थानीय लोगों को बताया तथा कहा कि मुख्यमंत्री की सोच बहुत दूर की है। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा और ठेला को प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत के मुखिया मनोज राम के द्वारा पंचायत में रवाना किया गया। कुल 14 वार्ड में 30 स्वच्छता कर्मी को बहाल किया गया। पंचायत में 14 ठेला, एक हवा हवाई, एक फॉगिंग मशीन को सफाई व्यवस्था में लगाया गया है तथा सभी घरों से कचरा उठाया जाएगा।
ठोस व तरल अपशिष्ट के प्रबंधन की होगी अलग-अलग व्यवस्था
इस योजना के तहत मुख्यत: दो तरह के कार्य किये जाएंगे- ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में प्रत्येक घर, हाट-बाजार से ठोस अपशिष्ट संग्रह हेतु रूट चार्ट तैयार कर पैडल, हाथ-रिक्शा, ई-रिक्शा से गृहवार इकट्ठा कर बसावट से कुछ दूर उपयुक्त अस्थायी संग्रह स्थल का चयन कर निर्धारित स्थल पर संग्रह कराया जाएगा।
स्वच्छता अभियान की
शुरुआत को लेकर पंचायत के मुखिया मनोज राम ने कहा कि इससे गांव स्वच्छ होगा और इससे ग्रामीण परिवेश में बीमारियां दूर होगी। इससे ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल है। पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे। इस समारोह में जदयू महासचिव शंकर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, जदयू जिला प्रवक्ता संजय यादव, उपमुखिया यशवर्धन सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजीव सिंह, बीपीआरओ मुकेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।