पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी थाना क्षेत्र के कोरारी गांव के सिरदा खंदा में 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को यह सूचना दी गई कि कोरारी गांव के सिरदा खंदा में एक युवती की लाश पड़ी है। तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। रेप कर हत्या की आशंका लोगों द्वारा जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया उस युवती की हत्या कर दी गई तथा साक्ष्य छिपाने के लिए खंदे में लाकर फेंक दिया गया है। हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं युवती का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बेलछी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!