पटना. बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां दुकानदार पर युवतियों के साथ छेड़खानी करने के बाद उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस घटना के बाद घंटों तक बवाल मचता रहा. पटना पुलिस को हालात को नियंत्रित करने में काफी वक्त लग गया. यह घटना पटना के कदम कुआं इलाके में स्थित राजधानी मार्केट की है. युवतियों के साथ बदसलूकी की सूचना फैलते ही स्थानीय लोग भी उग्र हो गए. इससे स्थिति बिगड़ गई. इसके बाद हालात की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया.
जानकारी के अनुसार, शॉपिंग करने गई युवतियों के साथ जब दुकानदार ने बदसलूकी की तब नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालात ऐसे बन गए कि पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने में घंटों लग गए. यह मामला कदम कुआं थाना इलाके के राजधानी मार्केट का है. इस मार्केट में कंकड़बाग इलाके की रहने वाली 3 युवतियां एक कपड़े के दुकान में खरीदारी करने गई थीं. युवतियों ने एक ड्रेस पसंद किया, लेकिन दुकानदार से उसकी कीमत को लेकर कहासुनी हो गई. बात नहीं बनी तब युवतियां ड्रेस लिए बगैर ही दुकान से बाहर निकल गईं. परिजनों का आरोप है कि दुकानदार ने उन्हें दोबारा बुलाया और इस दौरान ड्रेस की साइज नापने के दौरान युवतियों के साथ बदसलूकी की.