बाढ़। पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी है। ऐसे में गंगा तट पर बसे बाढ़ शहर के तापमान में और काफी गिरावट आ गई है। शनिवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, वहीं विजिबिलिटी भी काफी कम थी। ऐसे में आम लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन के द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था अब धीरे धीरे की जा रही है। ठंड का ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ने का खतरा है, क्योंकि कड़ाके की ठंड में भी बच्चों के विद्यालय खुले हुए है, जब स्कूल खुला हुआ है, तो बच्चे अपनी उपस्थिति बनाने को लेकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। अभी तक पटना डीएम के द्वारा स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां नही दी गई है, जिसके कारण बच्चे एवं उनके अभिभावक भी परेशान हैं।