पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ता हुआ जलस्तर अब बाढ़ शहर के किनारों तक पहुंच गया है। गंगा किनारे स्थित कई मंदिर एवं घाटों को अपने चपेट में ले लिया है। इसी क्रम में संगत घाट तथा अलखनाथ घाट और गौरीशंकर घाट तथा उमानाथ घाट की सीढ़ियां पूरी तरह से गंगा में समाहित हो चुकी है। आपको बता दें कि बाढ़ का गंगा किनारे बना हुआ बांध रोड में, जो बाढ़ का गंगा नदी के बाढ़ से बचाव करता है, गंगा का पानी बिलकुल सट चुका है, जबकि बाढ़ के पानी में अनुमंडल का लगभग दियारा डूब चुका है और दियारा पर रहने वाले लोग अपने जान-माल के साथ बाढ़ के प्रखंड कार्यालय में शरण ले चुके हैं।