बाढ़ के शनि धाम मंदिर के सामने सीढ़ी घाट के पास से पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवती की लाश बरामद की। मृतक किशोरी की पहचान 18 वर्षीय चंचला कुमारी पिता-कारू प्रसाद दयाचक निवासी के रूप में हुई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि किशोरी की लाश दो-तीन दिन पहले की लग रही है और यह संदेहास्पद है। वहीं परिजनों के द्वारा न तो किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में लिखाई गई थी और न ही डूबने की चर्चा कहीं पर हुई। अचानक लाश मिलने के बाद परिजन रोते-बिलखते नजर आए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की अनुसंधान में जुट गई है।