पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। काशी से चलकर असम तक 51 किलोमीटर की यात्रा तय कर रही गंगा विलास क्रूज बुधवार को बाढ़ के उमानाथ पहुंचा, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाढ़ में अनुमंडल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौकसी की गई। बता दें कि 40 क्रू मेंबर्स सहित 31 यात्रियों को यात्रा कर रहा यह विश्व का सबसे लंबा रिवर क्रूज है, जिसमें 5 स्टार से भी अधिक की सुविधा प्रदान की गई है। बताया जाता है कि यह रिवर क्रूज सैलानियों को आकर्षित करने के लिए तथा पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत द्वारा ही निर्मित अनोखा रिवर क्रूज तैयार किया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!