पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी प्रखंड के लच्छुचक के सुजय डिपो सीमेंट दुकान में डालमिया सीमेंट की पहचान एवं सीमेंट की क्वालिटी को लेकर डालमिया कंपनी से आए इंजीनियरों एवं मकान बनाने वाले मिस्त्री की एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में डालमिया सीमेंट की पहचान एवं सीमेंट की क्वालिटी के बारे में बताया गया। वहीं कंपनी के द्वारा हर एक मिस्त्री को अंग वस्त्र भी दिया गया और उन्होंने यह भी कहा कि अगर सीमेंट की बिक्री ज्यादा कराई गई तो उन्हें कुछ बड़ा इनाम भी मिल सकता है। इस अवसर संजय कुमार, सतीश कुमार इंजीनियर सुनील, धनराज एवं वहां के अन्य दुकानदार भी मौजूद रहे।