
पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ प्रखंड के गोविंदपुर गांव की एक महिला घूरा तापने के दौरान जल गई, जिसका बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पीड़िता की सास ने बताया कि वह ठंड से बचने के लिए आग जलाकर घूरा ताप रही थी। उसी दौरान कपड़े में आग पकड़ लिया और वह जल गई। पीड़िता का नाम निर्मला देवी है।