बाढ़। भुवनेश्वरी चौक स्थित किड्जी जी प्री स्कूल में चाइल्ड एब्यूज एवं आई केयर सेशन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सैंकड़ों अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
जी लर्न कम्पनी की एकेडमिक हेड ज्योति कुमारी एवं प्राची जी के द्वारा सेशन करवाया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ होने वाले उत्पीड़न से बचाव के बारे में बताया गया ।साथ ही साथ उनका बहुमुखी विकास कैसे हो इस पर भी चर्चा हुई ।
ज़ी लर्न कंपनी के टी एफ डी एम अर्घ्य विश्वास भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । एक्टिविटी के द्वारा बच्चों के सभी बारीकियों को बतलाया गया। अभिभावकों के बीच से गुलशन कुमार ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक इंजीनियर सौरभ भी मौजूद रहे। स्कूल की ओर से कोऑर्डिनेटर गीता कुमारी ने सभी का स्वागत किया ।कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं शशि रंजन भी मौजूद रहे।