बाढ़। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बाढ़ शाखा के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर चित्रा प्रदर्शनी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन स्टेशन मैनेजर जेपी सिंह, स्टेशन मास्टर उपन्यास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाख बाढ़ की प्रभारी बीके ज्योति ने बताया कि तंबाकू से मुह का कैंसर, फेफड़ों और सांस की बीमारी होती है। उन्होने कहा कि युवा ही इस देश को नशे से बचा सकते हैं। युवाओं को स्वयं नशे से दूर रहकर समाज में एक नयी क्रांति लानी चाहिए। आज देश में नशे का व्यापार लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। बीके विपिन ने प्रोग्राम में तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को अवगत कराया।

By LNB-9

error: Content is protected !!